आईलेन्ड प्लेटफार्म पर भारतीय रेलवे का पहला लाउंज
पश्चिम रेलवे को ₹15 लाख की वार्षिक आय
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर रिलेक्स जॉन (लाउंज) का शुभारंभ माननीय सांसद डॉ किरीट पी.सौलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीआरएम श्री दीपक कुमार झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रविंद्र श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील गुप्ता तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अतुल त्रिपाठी सहित कर्मचारी एवं रेल यात्री उपस्थित थे।
डीआरएम श्री झा ने बताया कि आईलेंड प्लेटफार्म पर बनने वाला भारतीय रेलवे का यह पहला लाउंज है। इससे बीच के प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इस लाउंज में विश्व स्तरीय सुविधाएं जैसे एसी रेस्ट एरिया, लेग मसाज चेयर, इंटरनेट सर्फिंग, प्रिंटआउट एवं फोटोकॉपी की सुविधा, ट्रैवल डेस्क, बिजनेस सेंटर, म्यूजिक, डेजर्ट काउंटर, पैक्ड फूड सहित कई सुविधा उपलब्ध है। इससे यात्रियों को ट्रेन की वेटिंग के दौरान रिलैक्स होने तथा आराम की सुविधा मिलेगी।
श्री झा के अनुसार संकल्प रिक्रिएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किए जाने वाले इस लाउंज से पश्चिम रेलवे को 15 लाख रुपए से अधिक का गैर किराया राजस्व भी मिलेगा।