भदोही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया

8 मार्च 2021 को जिला प्रशासन की ओर से एक्सपो मार्ट भदोही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री माननीय जयप्रकाश निषाद रहे । विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक भदोही श्री रविंद्र त्रिपाठी जी तथा जिला अध्यक्ष भाजपा श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी सुश्री आर्यका अखोरी, पुलिस अधीक्षक श्री राम बदन सिंह, मुख्य कार्यालय अधिकारी जिला श्री संदीप कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश यादव मुख्य विकास अधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला सम्मान व सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉक्टर कामिनी वर्मा सहित श्रेया मालवीय, साक्षी मिश्रा, उपासना जायसवाल ,आंचल मौर्य, मानसी शुक्ला को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।