कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र में 50 फीसद पाबंदी, तो पंजाब में टले एग्जाम

एक तरफ देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है… 78 फीसद से ज्यादा मामले इन्हीं पांच राज्यों से आ रहे हैं… महाराष्ट्र सरकार संक्रमण को देखते हुए फिर सaख्ती बरतने की तैयारी कर रही है… पुणे, नागपुर और औरंगाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है… वहीं, पंजाब सरकार ने 12वीं और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला किया है… जबकि मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पर आज फैसला आ सकता है… बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 23 लाख को पार कर गए हैं… राज्य सरकार ने महामारी को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन के बजाय 50 फीसद सख्त प्रतिबंध लागू किया है… महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लाकडाउन के साथ नाइट कफ्र्यू भी लगाया गया है… होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को केवल 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी गई है… इसके अलावा सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है… शादियों में लोगों की संख्या को 50 और शोकसभाओं में 20 कर दिया गया है… नागपुर में सोमवार को कड़ी पाबंदियों के साथ एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है… इस दौरान मास्क नहीं पहनने पर सैकड़ों लोगों पर जुर्माना लगाया गया… वहीं पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च महीने में ली जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं को आगे टालने का फैसला लिया है… अब 12वीं और 10वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल और मई में ली जाएंगी… पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 22 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा अब 20 अप्रैल से 24 मई तक होगी। वहीं, 10वीं की परीक्षा चार मई से 24 मई तक होगी…