Shaheed Diwas 23 March: देश के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद कर रहा है देश

आज 23 मार्च का दिन भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दिए जाने के रूप में शहीद दिवस मनाया जा रहा है… दरअसल, इसी दिन साल 1931 में इन तीनों वीर सपूतों को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी.. उन्हें लाहौर षड्यंत्र के आरोप में फांसी पर लटकाया गया था… लेकिन क्या आपको पता है कि इन तीनों को फांसी दिए जाने की तारीख 24 मार्च 1931 तय की गई थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही यानी 23 मार्च को ही उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था… यह खबर देशभर में आग की तरह फैल गई थी… दरअसल, इन तीनों वीर सपूतों को फांसी दिए जाने की खबर से देश में लोग भड़के हुए थे और वो उन्हें देखना चाहते थे… तीनों की फांसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे थे… इससे अंग्रेज सरकार डर गई थी… उन्हें लगा कि माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए उन्होंने फांसी का दिन और समय बदल दिया और भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को एक दिन पहले ही फांसी दे दी गई…