शुक्रवार को मुंबई के भांडुप इलाके में ड्रीम मॉल में अचानक भयंकर आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गयी… फिलहाल इस आग की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है… हालांकि घटनास्थल पर दिन भर नेताओं का आना लगा रहा… राज्य के मख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात की वहीं उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 – 5 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान भी किया… साथ ही उन्होंने इस पूरी घटना पर दुख प्रकट करते हए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया… इसके बाद पूर्व मख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से बात की… साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि, “ये सरकार की लापरवाही है , क्योंकि जब पूरी ईमारत विवादित चल रही थी, तब वहां पर कोविड सेन्टर कैसे बनाया गया ?” फिलहाल हमारे संवाददाता संतोष पाठक ने घटनास्थल पर जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की और स्थानीय लोगों से भी जानने का प्रयास किया…