नागपुर के एक निजी कोविड अस्पलताल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं… समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक अस्पकताल से 27 मरीजों को दूसरे अस्प ताल में शिफ्ट किया गया है… पुलिस ने कहा है कि घायल या गंभीर मरीजों की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है… अस्पसताल को पूरी तरह खाली कराया जा चुका है… समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक आग लगने की यह घटना रात 8.10 बजे हुई… यह अस्प ताल शहर के वाड़ी इलाके में है… बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले अस्पचताल की दूसरी मंजिल के आइसीयू में लगे एसी यूनिट में लगी और फैल गई… नागपुर महानगरपालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग दूसरी मंजिल तक सीमित रही और अन्यर मंजिलों तक नहीं पहुंची…आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया… उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए हादसे में मारे गए शोक संतप्त परिवारों के साथ सांत्वना दी… साथ ही हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना भी की…