DCGI ने देश में रूसी Vaccine Sputnik V के इस्तेमाल को दी मंजूरी

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. वो ये कि भारत को कोरोना से लड़ाई के लिए एक और वैक्सीन मिल गई है… सेंट्रल ड्रग्स अथॉरिटी ने रूस की वैक्सीन Sputinik-V के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है… कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद ये तीसरी वैक्सीन है, जिसे मंजूरी मिली है… सोमवार सुबह ही सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूसी वैक्सीन Sputnik-V के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी थी. जिसके बाद DGCI ने भी इसे मंजूरी दे दी है. इसे रूस के गामालेया इंस्टीट्यूट ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड की फंडिंग से बनाया है… भारत में Sputnik-V ने हैदराबाद की ड़ॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और इसके प्रोडक्शन का काम भी डॉ. रेड्डी लैब्स ही कर रही है… Sputnik-V को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सकता है… अच्छी बात ये है कि कोरोना के खिलाफ Sputnik-V की एफिकेसी रेट 91.6% रहा है… यानी, ये वैक्सीन लगने के बाद कोरोना होने के चांस 91.6% तक कम हो जाते हैं…