असम का CM कौन? BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा को बुलाया दिल्ली

असम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली… बावजूद इसके राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है…  मौजुदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वरिष्ठ मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की… भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा को आज दिल्ली बुलाया… गुवाहाटी से चार्टर्ड प्लेन से दोनों नेता आज दिल्ली पहुंचे… सबसे पहले हिमंत बिस्व सरमा और बीएल संतोष बैठक के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पहुंचे… दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक के बाद हिमंत बिस्व सरमा निकल गए… नड्डा के आवास से हिमंत बिस्व सरमा के निकल जाने के बाद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे… नड्डा के घर सीएम सोनोवाल के साथ बैठक जारी है… गौरतलब है कि दोनों नेताओं को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अगली सरकार के मुद्दे पर दिल्ली बुलाया था… असम बीजेपी के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व दोनों नेताओं की मौजूदगी में सरकार गठन पर चर्चा कर लेना चाहता है…