कोरोना से मिली थोड़ी राहत, 24 घंटे में 3.66 लाख नए केस

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण तबाही का मंजर है… हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों से थोड़ी राहत है… और देश में एक बार फिर 4 लाख से नीचे नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं… इसके अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 3,66,161 नए मामलों की पहचान हुई वहीं 3,53,818 लोगों ने कोरोना को मात दे दी और स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए… वहीं इस दौरान 3,754 संक्रमितों की मौत हो गई… इसके बाद देश में अब तक महामारी के कारण संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,26,62,575 हो गया है और कुल मौतों की संख्या 2,46,116 है… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है… संक्रमण से बचाव के लिए  देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है… और इसके तहत अब तक देश में कुल 17,01,76,603 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है…