भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देर रात जानकारी दी थी कि चक्रवात तौकते, जो अभी लक्षद्वीप पर केंद्रित है, शनिवार की सुबह एक चक्रवाती तूफान में बदल गया… जिससे तटीय इलाकों में खतरा और बढ़ गया है… IMD ने ट्वीट कर जानकारी दी, “लक्षद्वीप और अरब सागर के आसपास के इलाकों में गहरा मौसमी डिप्रेशन चक्रवाती तूफान तौकते में बदल गया है.” मौसम विभाग ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है… वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम और अलापुझा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है… केरल के पठानमथिट्टा जिले के कल्लूपारा में मणिमाला नदी आज 08:00 बजे से ही गंभीर स्थिति में बह रही है… केरल में भारी बारिश और हवाओं के चलते घरों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है पर अब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है… एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि हमारी तीन टीमें मुंबई में चक्रवात की स्थिति के लिए तैयार हैं और एक टीम को गोवा भेजा गया है… हमारी 14 टीमें पुणे में स्टैंडबाय पर हैं जिन्हें बहुत ही कम समय में कहीं भी जरूरत पड़ने पर तैनात किया जा सकता है… चक्रवात की स्थिति को देखते हुए ओडिशा से एनडीआरएफ की पांच टीमें गुजरात के लिए रवाना हो चुकी हैं… चक्रवात के भारत के पश्चिमी तट से टकराने के आसार हैं, जिसके चलते भारतीय नौसेना ने राज्य प्रशासन को मदद का पूरा भरोसा दिया है…