कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में बीते करीब दो महीने से तबाही मचाई हुई है… अब जाकर कोरोना के नए आंकड़ों में कमी देखी जा रही है, तो दूसरी लहर से राहत मिलने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं… लेकिन इस राहत के बीच एक आफत भी सामने आई है… दरअसल कोरोना संक्रमितों में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने सरकारों को सचेत कर दिया है… देश के दर्जनभर राज्य में इस बीमारी का कहर बरप रहा है, राजस्थान ने तो इसे महामारी घोषित कर दिया है… कोरोना के कारण सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र रहा, अब वहां हालात सुधर रहे हैं… लेकिन ब्लैक फंगस ने फिर डरा दिया है, राज्य में ब्लैक फंगस के कारण करीब 90 लोगों की मौत हो गई… जबकि डेढ़ हज़ार से अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं… महाराष्ट्र के नासिक में ही करीब 150 केस सामने आए हैं, जिसमें से 10-15 फीसदी मरीज़ों की जान चली गई है… डॉक्टरों का कहना है कि ब्लैक फंगस के शिकार मरीजों की अधिक मौत का कारण बीमारी के बारे में देरी से पता चलना है, साथ ही इंजेक्शन की कमी भी एक कारण है… राज्य सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र से राज्य में सप्लाई बढ़ाने को कहा है… ऐसा नहीं है कि ब्लैक फंगस सिर्फ महाराष्ट्र में है, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज किए गए हैं… यूपी के लखनऊ में ब्लैक फंगस के 50 केस सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है…