देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को अब शराब खरीदने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही ड्राइडे की चिंता रहेगी… दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए शराब डिलीवरी की योजना को मंजूरी दे दी है… इसके तहत शराब के शौकीन अब घर पर शराब मंगा सकेंगे… दिल्ली. सरकार ने आबकारी नियमों में बदलाव करते हुए शराब की होम डिलिवरी को मंजूरी दे दी है… इसमें साफ-साफ कहा गया है सिर्फ वही शराब की दुकानें होम डिलिवरी कर पाएंगी जिनके पास L-13 लाइसेंस होगा… शर्त यह भी है कि शराब की डिलिवरी केवल घर पर होगी, किसी हॉस्ट.ल, ऑफिस या अन्य. संस्थाभन में नहीं…