कोरोना महामारी के दौरान गुजरात फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल ने सीमावर्ती जरुरतमंद परिवारों की ओर बढाए मदद के हाथ

हितेन शुक्ला, गुजरात: वैश्विक महामारी कोरोना फैलने से रोजमरोज के काम-धंधों में कमी आयी है जिसके कारण रोजगार के अवसर भी घट गए है। हालांकि सरकारी तंत्र भरसक प्रयास कर आम जनता की सहायता कर रहा है। कोरोना महामारी के चलते बहुत से परिवारों के न केवल रोजगार के साधन समाप्त हुए है बल्कि वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए भी असहाय हो गये है। इन विषम परिस्थितियों में 142 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री राजपाल सिंह के नेतृत्व में बल के आदर्श वाक्य “जीवन पर्यंत कर्त्तव्य” और दृष्टि “देश एवं मानव जाति की सेवा” के साथ ऐसे असहाय 08 परिवारों को जिनका कोरोना के कारण रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है को एक माह का राशन एवं मेडिकल किट वितरित किए। इस अवसर पर श्री विनित कुमार, उप महानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय बाडमेर, श्री एस. आर. वी. मूर्ति मुख्य वन संरक्षक राजस्थान एवं श्री मदन लाल, उप कमांडेंट(सामान्य) उपस्थित रहे। राशन किट में आटा, दाल, चावल, चीनी एवं मसाले आदि खाद्य सामग्री एवं हेल्थ किट में महिलाओं के लिए सेनेट्री नेपकीन एवं फेस मास्क इत्यादि वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को पांच-पांच वृक्ष जिसमें नीम, आयुर्वेदिक महत्ता के गिलोय, ऐलोवेरा, पत्थर चट्टा एवं फलदार वृक्षों के पौधे भी वितरित किए गए। श्री राजपाल सिंह, कमांडेंट ने ग्रामवासियों को खाली एवं ऊसर भूमि में पीपल, बड़, नीम, गूलर विल्व, फलदार वृक्ष एवं घर के आंगन में गिलोय, घृतकुमारी, तुलसी इत्यादि औषधिएं पौधों का अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया।