देश में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही रिकवरी रेट लगातार तेजी से बढ़ रहा है… भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है… और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले मिले हैं… इसके बाद देश में महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,89,09975 हो गई है… वहीं, संक्रमण से 2,427 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,49,186 हो गई है… वहीं देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से घटने के साथ अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 14 लाख है… और बीते दिन 1,74,399 नए मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2,71,59,180 पहुंच गई है… यह लगातार 25वां दिन है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक है… इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसद हो गई है… उधर आईसीएमआर ने बताया कि रविवार को 15 लाख 87 हजार 589 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई… जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 36 करोड़ 63 लाख कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है… वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13 लाख 90 हजार 916 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23 करेड़ 27 लाख 86 हजार को पार कर गया है…