देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ढलान की ओर है… तेजी से कोविड-19 संक्रमण के मामले घट रहे हैं… और देश में पिछले 24 घंटों में 63 दिनों के बाद एक लाख से कम कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं… जो कि 05 अप्रैल को देश में 96557 मामले दर्ज हुए थे… और अब कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 86,498 नए मामले सामने आए हैं… वहीं, इस दौरान 2123 लोगों की मौत हो गई है… पिछले काफी दिनों से संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्याग काफी ज्याैदा दर्ज की जा रही है… ऐसे में तेजी से सक्रिय मामलों की संख्यान घट रही है। देश में अब करीब 13 लाख सक्रिय मामले रह गए हैं… भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जांच में तेजी लाई गई। सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 23,61,98,726 लोगों का टीकाकरण हो चुका है…