साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें- क्या करें और न करें

साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार को लग रहा है, हालांकि यह ग्रहण उत्तर भारत में दिखाई नहीं देगा… यह सिर्फ लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ देर के लिए दिखाई देगा… सूर्य ग्रहण दोपहर 1:42 पर शुरू हो चुका है जो शाम 6:41 बजे समाप्त हो जाएगा… आज लगने वाला सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग में, उत्तरी कनाडा, यूरोप और एशिया में, ग्रीनलैंड और रूस के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकेगा… इसके अलावा, कनाडा, ग्रीनलैंड तथा रूस में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा… उत्तर अमेरिका के अधिकांश हिस्सों, यूरोप और उत्तर एशिया में आंशिक सूर्य ग्रहण का नजारा दिखेगा… साल 2021 का यह पहला सूर्य ग्रहण उत्तर भारत में दिखाई नहीं देगा… ऐसे में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा… मान्यता है कि सूतक काल में किसी भी तरह शुभ कार्य और पूजा पाठ नहीं किया जाता है… मंदिर के कपाट भी बंद ही रखे जाते हैं… बता दें कि चंद्रमा के पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरने के दौरान सूर्य ग्रहण लगता है… ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान वृष, कर्क, तुला, धनु एवं मीन राशि के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है… साल का पहला सूर्य ग्रहण वृष राशि तथा मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा…