बिहार की राजनीति में अब एक बड़ा नाटकीय मोड़ आ गया है… राम विलास पासवान की एलजेपी में फूट पड़ गई है… और एलजेपी के पांच सांसदों ने चिराग पासवान से नाराज होकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी भी लिखी है… जिसमे मांग की गई है कि अब उन्हें अलग मान्यता दी जाए… खबर है कि वे पांचों सांसद जेडीयू ज्वॉइन कर सकते हैं… जिन पांच सांसदो ने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की है वो हैं- पासुपति पारस पासवान, प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केशर… बताया गया है कि ये सभी सांसद बिहार विधानसभा चुनाव के समय से चिराग़ पासवान से नाराज़ चल रहे थे…