गुजरात: देश में अप्रैल 2021 में शुरू हुई कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण के कारण पूरी सरकारी व्यवस्था के समक्ष महामारी के प्रारंभिक चरण की तुलना में कई चुनौतियां सामने आयी हैं। दूसरे चरण के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य विभाग के समक्ष भी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसे देखते हुए मई माह के दौरान गुजरात स्वास्थ्य आयुक्तालय, चिकित्सा सेवाओं, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान ने मंत्रालय के प्रयासों में वृद्धि करने के लिए गुजरात एनसीसी निदेशालय से संपर्क किया था ताकि स्वेच्छा से एनसीसी कैडेट की नियुक्ति की जा सके।
चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद, गुजरात एनसीसी निदेशालय के कई कैडेट्स ने समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के लिए इस निस्वार्थ सेवाकार्य में स्वेच्छा से भाग लिया। एनसीसी के महानिदेशक से अनुमति मिलने के बाद 35वीं गुजरात बटालियन एनसीसी के पंद्रह स्वयंसेवक कैडेट को 16 जून, 2021 से बनासकांठा जिले के पालनपुर, दंतीवाड़ा और दीसा के तहसील में जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण की सहायता के लिए नियुक्त किया गया। बनासकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएचओ) डॉ. एस.एम. देव ने इस कदम की सराहना करने के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर सभी कैडेट के साथ बातचीत भी की। संबंधित तहसील के तहसील स्वास्थ्य अधिकारियों ने कैडेट को उनके अगले ऑपरेशन के बारे में सूचित किया और उन्हें टीकाकरण के लिए 18-44 आयु वर्ग के लोगों के रजिस्ट्रेशन में मदद करने का काम सौंपा गया है। स्वयंसेवकों के इन प्रयासों की नागरिकों ने भी काफी सराहना की है।