दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन ‘दिल्ली मेट्रो’ में यूं तो रोजाना लोग ही सफर करते हैं, लेकिन दिल्ली मेट्रो के आनंद विहार-द्वारका रूट पर एक बंदर के घुसने और फिर उसके सफर करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है… इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो में मेट्रो कोच में घुसा यह बंदर न केवल ट्रेन के शानदार का सफर का मजा ले रहा है, बल्कि बीच-बीच में गुलाटी भी मारता नजर आ रहा है… शुरुआत में डरे-सहमे यात्री भी थोड़ी देर उसके साथ आनंद लेते नजर आ रहे हैं… वीडियो में देखा जा रहा है कि कभी यह बंदर यात्रियों के पास बैठता है तो कभी मेट्रो कोच के अंदर घूमता नजर आ रहा है… बंदर तो कोच में इधर-उधर टहलता भी नजर आ रहा है, जैसे कि वह जांच अधिकारी की तरह निरीक्षण कर रहा है… इंटरनेट मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के ब्लूलाइन रूट पर चलने वाली ट्रेन के अंदर बंदर के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है…