महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में चमगादड़ों में मिला Nipah virus

महाराष्‍ट्र के सतारा जिले की महाबलेश्‍वर स्थित गुफाओं में निपाह वायरस होने की पुष्टि हुई है… 2020 में पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने महाबलेश्‍वर की गुफा से चमगादड़ों की लार के नमूने लिए थे… इनकी जांच के दौरान ही इसमें निपाह वायरस मिलने की पुष्टि हुई है… आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि महाराष्‍ट्र में इस तरह से इस वायरस की पुष्टि चमगादड़ों में हुई है… इस पुष्टि के बाद सतारा जिले के महाबलेश्‍वर-पंचगनी के पर्यटन स्‍थलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है… आपको बता दें कि ये कोई नया वायरस नहीं है और पहले इसके संक्रमण को रोका जा चुका है… साल 2018 में निपाह वायरस की वजह से केरल में 17 लोगों की मौत हो गई थी… हालांकि, इस वायरस से संक्रमित करीब 75 फीसद मरीजों की मौत हो जाती है इसलिए ही इसको एक डेडली वायरस कहा जाता है… मौजूदा समय में भी इसकी कोई दवा तो उपलब्‍ध नहीं है, लेकिन जानकारों की राय में बचाव ही इसका एक उपाय है… ये वायरस मुख्यत: चमगादड़ से फैलता है..