देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के लोन डिफॉल्ट मामले में ईडी ने कई परिसंपत्तियां जब्त की थीं… अब इन्हें बेचकर वह बैंकों के लोन की उगाही कर रहा है… इसमें से SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को 5,800 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं… बता दें कि विजय माल्या के ऋण धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करते वक्त ईडी ने कई परिसंपत्तियां जब्त की थीं… इनमें माल्या की कंपनी यूनाइटेड बेवरेजेस लिमिटेड के शेयर भी शामिल थे… ईडी ने हाल ही में इन शेयर की बिक्री की और इससे हासिल राशि में से SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को 5,824.5 करोड़ रुपये की रकम वापस की है… विजय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने ईडी को यूबीएल के 6,624 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था… इसके बाद ईडी ने ये शेयर बैंक समूह को हस्तांतरित कर दिए… और बाद में 23 जून को विवाद समाधान न्यायाधिकरण ने इन शेयर की बिक्री की… ईडी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी… और बचे हुए करीब 800 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री 25 जून को होने की उम्मीद थी… इससे SBI कंसोर्टियम को मिलने वाली राशि की जानकारी बाद में सामने आ सकती है…