बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड की सिंघीमारी पंचायत से एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है… वैसे तो हमने और आपने दुल्हन को डोली या फिर गाड़ी में विदाई के बाद ससुराल जाते हुए देखा है लेकिन कभी आपने दुल्हन को दूल्हे के कंधे पर ससुराल जाते हुए देखा है अगर नहीं तो ये वीडियो आपको हैरत में डाल सकती है क्योंकि कुदरत के आगे हर कोई मजबूर है… ऐसे में सोशल मीडिया में अपनी दुल्हन को कंधे पर उठाए एक दूल्हे की वीडियो पिछले कई घंटों से काफी तेजी से वायरल हो रहा है… दरअसल यह वायरल वीडियो बिहार के किशनगंज जिले में स्थित एक बाढ़ प्रभावित इलाके की है जहां शादी के बाद दूल्हे को अपनी दुल्हन घर ले जाने के लिए कंधे का सहारा लेना पड़ा… पूरा मामला किशनगंज से दिघलबैंक प्रखंड से जुड़ा है… किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित सिंघीमारी के पलसा घाट पर पुल न होने के कारण दूल्हे ने नवेली दुल्हन को कंधे से नदी पार करायी…