India की EU को दो टूक, कोविशील्ड-कोवैक्सीन को ग्रीन पास योजना में करें शामिल

देश में कोरोना के मालमे कम होने लगे हैं, ऐसे में कई तरह की रियायतें मिलना शुरू हो गई हैं… दूसरे देश भी अब कोरोना काल में रियायतें देना शुरू कर चुके हैं… कई देश अब दूसरे देशों के लिए ट्रैवल पॉलिसी तैयार कर रहे हैं… ऐसा ही कुछ यूरोपीय यूनियन द्वारा किया गया है जब से उन्होंने यूरोपीय यूनियन डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट यानी ग्रीन पास का मुद्दा उठाया है… इस मुद्दे को लेकर भारत की यूरोपीय संघ से तनातनी बढ़ गई है… दरअसल यूरोपीय यूनियन द्वारा भारत की कोविशील्ड और कोवैक्सीन को स्वीकार नहीं किया गया है, इस वजह से जिन लोगों ने इस वैक्सीन को लगवाया है, उन्हें यूरोपीय यूनियन के देशों में ट्रैवल करने में दिक्कत आ रही है… बताया गया है कि भारत की तरफ से अब दो टूक कह दिया गया है कि यूरोपीय यूनियन की तरफ से भारत की वैक्सीन को मंजूरी दी जाए और सभी भारतीय नागरिकों को बिना परेशानी देश में आने जाने की सुविधा रहे… ऐसा नहीं होने पर भारत भी यूरोपीय यूनियन के देशों से आने वाले नागरिकों पर सख्ती कर सकता है… ऐसे नागरिकों के लिए 14 दिन के क्वारंटीन को भी अनिवार्य करने पर विचार किया जा रहा है…