मुनव्वर राना के बेटे की गिरफ्तारी के लिए आधी रात में पहुंची पुलिस

शायर मुनव्वर राणा के लखनऊ के घर में देर रात पुलिस की तलाशी का मामला काफी तूल पकड़ रहा है… राणा की समाजवादी पार्टी की नेता बेटी सुमैया राणा ने लखनऊ पुलिस तथा प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है… रायबरेली में शायर मुनव्वर राणा के भाइयों में प्रापर्टी का विवाद चल रहा है… रायबरेली में बीते मंगलवार मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर हमले के सिलसिले में पुलिस तरबेज की तलाश में मुनव्वर राणा घर में पहुंची तो घर में मौजूद महिलाओं ने बदसुलूकी का आरोप लगाया है… मुनव्वर राणा के साथ उनकी बेटियों सपा नेता सुमैरा और कांग्रेस नेता फौजिया ने मोर्चा संभाल और पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया… रायबरेली कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राणा के भाई और तबरेज के चाचा राफे राणा सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया था। मुनव्वर राणा के बेटे ने पिछले दिनों खुद पर फायरिंग की एफआईआर दर्ज की थी और क्रास एफआईआर को लेकर रायबरेली पुलिस जांच के लिए पहुंची थी… रायबरेली में तरबेज के दो चाचा ने क्रास एफआइआर दर्ज कराई है… सूचना है कि तबरेज ने अपने पर खुद गोली चलवाई थी… दो लोग इस मामले में गिरफ्तार भी हुए हैं… वहीं रायबरेली में हुए गोलीकांड में मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज की तलाश में पुलिस की टीम ने गुरूवार देर रात उनके घर पर छापेमारी की थी… देर रात हुई इस घटना पर मुनव्वर राणा ने एक वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है…