भारत बायोटेक ने आज कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का अंतिम नतीजा जारी कर दिया है… भारत बायोटेक ने स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों का अंतिम विश्लेषण पूरा कर लिया है… भारत बायोटेक ने 130 कन्फर्म मामलों के मूल्यांकन के बाद तीसरे चरण के परीक्षणों के हिस्से के रूप में कोवैक्सीन की एफिकेसी के लिए आखरी विश्लेषण खत्म किया… कोवैक्सीन कोरोना संक्रमित मरीजों के ऊपर 77.8 फीसद प्रभावी पाई गई है… अंतिम विश्लेषण के मुताबिक, कोवैक्सीन का ट्रायल देश के 25 ट्रायल केंद्रों पर किया गया था… इसमें 18 से 98 साल तक के 25,800 वालंटियर्स ने हिस्सा लिया… कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों के अंतिम विश्लेषण में कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई है… तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों में कोवैक्सीन बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के ऊपर 63 फीसद प्रभावी पाई गई है… इसके अलावा कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन को 65 फीसद प्रभावी पाया गया है… कोवैक्सीन टीका लगने के बाद कोरोना के गंभीर होने का खतरा और अस्पताल में भर्ती होने की 93% संभावना कम पाई गई है… इससे एक हफ्ते पहले भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 फीसद कारगर पाया गया था…