खुद आतंकी संगठनों को अपनी सरजमीं पर पनाह देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया है कि लाहौर के जौहर टाउन में आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर धमाके के पीछे मास्टरमाइंड एक भारतीय नागरिक है… राष्ट्रीय सुरक्षा पर खान के सलाहकार मोईद युसूफ ने रविवार को इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए दावा किया कि आरोपी का संबंध भारत की खुफिया एजेंसी RAW से है… इमरान खान ने ट्वीट किया है, ‘मैंने अपनी टीम को निर्देश दिया था कि देश को जौहर टाउन की जांच से जुड़ी जानकारी बताई जाए।’ उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि पंजाब पुलिस के आतंक निरोधी विभाग और खुफिया एजेंसियों ने मिलकर ‘आतंरकियों और उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पहचान की है।’ उन्होंने आरोप लगाया है, ‘फिर से इन जघन्य आतंकी हमलों की प्लानिंग और फाइनैंस भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए की थी… अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बर्ताव के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए।’ पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इससे पहले मोईद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत और खुफिया जानकारी है कि 23 जून को लाहौर में हुए हमले को अंजाम देने वाले आतंकी भारत की खुफिया एजेंसी RAW ने स्पॉन्सर किए थे… उनका दावा है कि वित्तीय और फोन रेकॉर्ड्स से यह साबित हुआ है… आपको बता दें कि यह धमाका आतंकवादी संगठन लश्कार-ए-तैयबा के संस्थातपक हाफिज सईद के घर के पास हुआ था…