असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पद संभालने के बाद से असम में सिलसिलेवार मुठभेड़ों को सही ठहराते हुए सोमवार को जोर देकर कहा कि अगर अपराधियों ने हिरासत से भागने का प्रयास किया या पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की तो उन पर गोली चलाना पैटर्न होना चाहिए… अभी हाल ही में हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे अपराधियों के संग पुलिस मुठभेड़ों की बढ़ती संख्या ने असम में राजनीतिक कोहराम मचा दिया है… सरमा ने असम के सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारियों के साथ पहली बार आमने-सामने की बैठक में कहा कि कोई अगर पुलिस का हथियार लेकर भागना चाहता है जो दुष्कर्म का आरोपी हो, पुलिस को उसकी छाती पर गोली मारने की जरूरत नही है, लेकिन उसके पैरों पर गोली मार सकते हैं… यह तो कानून भी कहता है तो उसमें असम पुलिस को डरने की जरूरत नही है… उन्होंने कहा, ‘किसी ने मुझसे पूछा कि क्या राज्य में शूटिंग की घटनाएं एक पैटर्न बन रही हैं, तो मैंने जवाब दिया कि पैटर्न होना चाहिए अगर इसमें एक अपराधी पुलिस हिरासत से बचने की कोशिश कर रहा है।’ सरमा ने कहा कि कानून ने पुलिस को आरोपी या अपराधियों पर गोली चलाने की अनुमति दी है यदि वे पहले गोली चलाते हैं या भागने की कोशिश करते हैं…