पेट्रोल, डीजल, पीएनजी और सीएनजी के बढ़ते दामों के बीच दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है… अमूल के बाद अब दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं… मदर डेयरी के अलग-अलग दूध के वैरिएंट में दो रुपये की वृद्धि हुई है… यानि अब मदर डेयरी का दूध खरीदने पर ग्राहकों को दो रुपये और ज्यादा देने होंगे. नई दरें आज से लागू हो रही हैं… तेल और पावर सोर्स के दाम बढ़ने के चलते दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है… दूध की कीमतों में इजाफे के पीछे का कारण यही बताया जा रहा है… इससे पहले एक जुलाई से अमूल दूध के दाम भी बढ़ गए थे… दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी और गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे हो गए… अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद अपने दूध के दाम बढ़ाए… ऐसे में अब मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाने का फैसला किया है… गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर मे मदर डेयरी का टोंड दूध अब तक 42 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, लेकिन नई दरों के लागू हो जाने के बाद रविवार से ये 44 रुपये प्रति किलो मिलने लगेगा… वहीं, 55 रुपये प्रति किलो मिलने वाला फुल क्रीम दूध अब रविवार से 57 रुपये किलो मिलेगा… इसके साथ ही फुल क्रीम का आधा किलो का पैकट जो पहले 28 रुपये का था वह 29 रुपये का हो जाएगा… वहीं, एक किलो डबल टोंड दूध 41 रुपये में मिलेगा, जो अब तक 39 रुपये प्रति किलो मिल रहा है… इसके साथ डबल टोंड दूध का आधा किलो का पैकेट अब 20 की जगह 21 रुपये में मिलेगा… इसी तरह गाय का एक किलो दूध 47 रुपये का मिलता था, जो रविवार से 49 रुपये किलो मिलेगा… और 24 रुपये में मिलने वाले आधा किलो गाय के दूध के पैकेट के लिए उपभोक्ताओं का 25 रुपये देने होंगे…