Uttarkahsi में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, 4 लापता

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश जारी है… रात को उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है… वहीं, बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में मलबा आने से 50 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं… तो उधर नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है… हालांकि अभी ये खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं… राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे भारी गुजर सकते हैं… इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है… मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है… हालात के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियोंको सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं… उत्तरकाशी में रविवार रात को निरकोट और कंकराणी क्षेत्र में बादल फटा… निराकोट क्षेत्र से जलजला मांडो गांव पहुंचा, जहां तीन लोग जिंदा दफन हो गए… एसडीआरएफ और पुलिस की खोज बचाव टीम ने सोमवार अचानक तीन बजे के करीब उनके शव बरामद किए… मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ… और शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा… इस दौरान प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर देहरादून और हरिद्वार में मेघ जमकर बरसे… बीते 24 घंटे में देहरादून में 132 मिमी बारिश रिकार्ड की गई… बारिश से शहर और कस्बों में जगह-जगह जलभराव हो गया है… कई इलाकों में पानी घरों में भी घुस गया। देहरादून में भूस्खलन से कुछ भवन आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त भी हुए हैं…