दिल्ली : आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर लगातार चल रही ‘आप’ पूर्वांचल शक्ति की सातों लोकसभाओ की बैठक आज हुई सम्पन्न।

दिल्ली में होने वाले आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश संयोजक माननीय गोपाल राय जी एवं दिल्ली निगम प्रभारी श्री दुर्गेश पाठक जी ने पार्टी से जुड़े सभी संगठनों को चुनाव के लिए एकजुट एवं दृढसंकल्पित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में पूरे दमखम के साथ अपनी भूमिका अदा करने के निर्देश दिए।


इसी कड़ी में दिल्ली की बुराडी विधानसभा के विधायक और आम आदमी पार्टी पूर्वांचल शक्ति प्रभारी श्री संजीव झा जी के प्रायोजित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वांचल शक्ति दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कुमार भगत जी के नेतृत्व व दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री श्री अमर नाथ यादव जी के कुशल कार्य संचालन में दिल्ली की सातों लोकसभाओ में लगातार हो रही लोकसभा व जिला स्तरीय शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी निगम चुनाव के लिए मंडल स्तर तक संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।
सभी पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रति आत्म समर्पण एवं जोश के साथ शीर्ष नेतृत्व के लिए तन मन धन से कार्य करने का संकल्प लिया। माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत जी ने अपने संगठन कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए सबों का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद व आभार के साथ जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
साथ ही उन्होंने कहा- इस बार निगम चुनाव में जनता पूरी तरह से भ्रष्ट भाजपा सरकार की जगह केजरीवाल की ईमानदार सरकार को प्रतिस्थापित कर ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।