महाराष्ट्र के रत्नागिरी-रायगढ़-चिपलून में बाढ़ से तबाही, अगले 3 दिन भारी बरसात का अलर्ट

महाराष्ट्र में मूसलाधार आफत बरसी है… विदर्भ के इलाकों में त्राहिमाम मचा हुआ है… वहीं, रत्नागिरी, रायगढ़ और चिपलून समेत कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है… रत्नागिरी, ठाणे, कोल्हापुर, नागपुर, अकोला, सतारा, नासिक में तो मानो आफत बरसी है… कई शहरों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को उतारना पड़ा है… रिहाइशी इलाकों में नाव चलने की तस्वीरें आ रही हैं… हालात की गंभीरता को देखते हुए कल पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर सूबे को हर संभव केंद्रीय मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है… महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बेहिसाब बरसे पानी ने लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है… रत्नागिरी के चिपलून में इतना पानी बरसा है कि कारें डूब गई हैं, बसें डूब गई हैं… आलम ये है कि घरों की पहली मंजिल तक पानी पहुंच गया है… जहां तक नजर जाए यहां सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है… पानी ने रास्तों को बंद कर दिया है, सड़कें बह गई हैं, हालात बद से बदतर हैं… यहां कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की दो टीमें लोगों के रेस्क्यू में लगी हुई हैं…