हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया… यहां के सांगला-छितकुल रोड पर भूस्खलन के बाद चट्टानें चलते टेंपो ट्रैवलर वाहन पर गिर गईं… इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई… वहीं, चार लोग जख्मी हैं… पीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया है… बताया जा रहा है कि हादसा रविवार दोपहर 1.30 बजे हुआ… सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टानें गिरीं… इसकी चपेट में सांगला की ओर जा रहा टेंपो ट्रैवलर भी आ गया… इसमें 11 लोग सवार थे… बताया जा रहा है कि इनमें से 9 की मौत हो गई… इस घटना में मारे गए नौ लोगों में से चार राजस्थान के हैं और इनमें से एक मां, बेटा और एक बेटी हैं… वहीं, दो छत्तीसगढ़ के हैं, जबकि एक-एक दिल्ली और महाराष्ट्र के रहने वाले थे… एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है… सभी एक ट्रैवल एजेंसी के जरिए किन्नौर आए थे… हादसे पर पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है… इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं… दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है… मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…