दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही झमाझम बारिश जारी रही… इससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है, लेकिन जलभराव के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है… आश्रम, आनंद विहार, सरिता विहार, आइटीओ समेत दर्जनभर इलाकों में जलभराव के चलते ट्रैफिक धीमा हो गया है… वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे… इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज झोंकेदार हवा के साथ झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है… बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है…