Hapur में नाराज पब्लिक ने BJP MLA को बारीश से भरे गंदे पानी में चलाया

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा है… ग्रामीणों ने विधायक को सड़क पर जमा सीवर के पानी में चलवाया… जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… जानकारी के अनुसार, पद यात्रा के दौरान भाजपा विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है… गढ़मुक्तेश्वर के ढोलपुर गांव की वीडियो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है… पदयात्रा के दौरान जब विधायक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें गांव की बदहाली से रूबरू कराया… यहां तक कि प्रधानपति उनका हाथ पकड़कर सड़क पर भरे जलभराव के बीच ले गए… इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया… विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक इन दिनों गांवों की पदयात्रा कर रहे हैं… बहादुरगढ़ इलाके के गांवों में पदयात्रा के दौरान बुधवार को क्षेत्रीय विधायक कमल सिंह मलिक क्षेत्र के गांव ढोलपुर, नानई समेत अन्य गांवों में पहुंचे… गांव ढोलपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद विधायक गांव में पैदल घूमकर ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे… इसी दौरान नवनिर्वाचित प्रधान निशा के पति रविंद्र और अन्य ग्रामीण इकट्ठे हो गए… ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि अपने कार्यकाल में वह एक बार भी गांव में नहीं आए… गांव में जलभराव, सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है… ग्राम प्रधान ने सड़क बनवाई लेकिन पानी की निकासी नहीं कराई… जिसके चलते यहां जलभराव रहता है…