राजस्थान में कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने BJP नेता के कपड़े फाड़े , पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसानों ने बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए… बीजेपी कार्यकर्ता श्रीगंगानगर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं… मेघवाल श्रीगंगानगर में बीजेपी के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे… तभी अचानक पहुंचे किसानों ने मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए. बीजेपी कार्यकर्ता और SC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े जाने से चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया… किसानों से मेघवाल को छुड़ाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चलाईं… पुलिस की लाठी चार्ज में कुछ किसानों को चोट लगी… घटना श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट के महाराजा गंगा सिंह चौक रोड की है… पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है… बता दें कि बीजेपी श्रीगंगानगर में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कई जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है… बीजेपी का प्रदर्शन सेंट्रल जेल के पास चल रहा है… वहीं केंद्र के तीन कृषि कानून के खिलाफ महाराजा गंगा सिंह चौक पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं… बीजेपी के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मेघवाल पहुंचे थे… तभी किसानों को इस बात की खबर लगी और वह बीजेपी के धरनास्थल की ओर बढ़ने लगे… इसी बीच उन्होंने मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए… दोनों पक्षों में हुई इस भिड़ंत को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया… उधर बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है…