हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को जो भयंकर लैंडस्लाइड के कारण हादसा हुआ, उसमें अबतक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है… बीते दिन से ही कई एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं… बस का मलबा भी मिल गया है, करीब 14 लोगों को बचाया गया है… लेकिन अभी भी कई लोगों की तलाश की जा रही है. .. बुधवार को जब ये हादसा हुआ तब किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसकी चपेट में आ गए… पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण मलबे में बस, कार, ट्रक दब गए… इसी मलबे के कारण बस गहराई में जा गिरी, लेकिन गनीमत की बात ये रही कि नीचे सतलुज नदी में जाने से बच गई… हालांकि, मलबे के नीचे दबी एक टाटा सुमो गाड़ी में मौजूद सभी 8 लोगों की मौत हो गई… जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी को गुरुवार अचानक ही बस का मलबा दिखाई पड़ा… ये सड़क से करीब 500 मीटर नीचे थे, लेकिन सतलुज नदी से करीब 200 मीटर ऊपर था… मलबे के पास से ही आईटीबीपी को एक शव भी बरामद हुआ था… अभी भी अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, क्योंकि पहाड़ से पत्थर लगातार गिर रहे थे इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई…