केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, COVID-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर लगाई रोक

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप झेलने के बाद अब केंद्र सरकार संभावित तीसरी लहर की तैयारी में लगी हुई है… इसी क्रम में सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र ने तत्काल प्रभाव से कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक लगा दी… बता दें कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के नतीजों को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे, निर्यात पर रोक लगाने के पीछे इसे ही बड़ी वजह माना जा रहा है… आपको बता दें कि आईसीएमआर ने कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में 19 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट का उपयोग कर कोरोना वायरस के घरेलू परीक्षण को लेकर सलाह जारी की थी… आईसीएमआर ने कोरोना वायरस के लक्षण और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए घर में ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की सलाह दी थी… अब केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इसके निर्यात पर रोक लगा दी है… रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से होम टेस्टिंग की सलाह सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए थी जो हाल ही में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हों… हालांकि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के नतीजों को लेकर बीते कुछ समय से सवाल उठाए जा रहे हैं… भोपाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां टेस्ट किट ने कोरोना संक्रमित हुए चार लोगों को निगेटिव दिखाया जबकि सीटी स्कैन कराने पर पुष्टि हुई कि कोरोना 70 फीसद फेफड़ों को संक्रमित कर चुका है…