दिल्ली की बारिश ने तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड, 1961 के बाद पहली बार अगस्त में इतनी बरसात

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह 3 बजे से लेकर कई घंटे तक झमाझम बारिश हुई… इससे जहां गर्मी और उमस से राहत मिली तो जलभराव ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया… दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान यानी शनिवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 138.8 मिमी बारिश दर्ज की… यह इस मौसम की सबसे अधिक एक दिवसीय बारिश है… भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है… आइएसडी की मानें तो 2009 के बाद यह पहली बार है जब अगस्त महीने में एक दिन में इतनी बारिश हुई है… झमाझम बारिश ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है… शनिवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक सफदरजंग पर 138.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई… 2009 के बाद से अभी तक अगस्त महीने में 24 घंटे में यह सर्वाधिक बारिश है… इससे पहले 27 जुलाई को 100 मिलीमीटर, जबकि 20 अगस्त 2010 को 110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी… वहीं, बारिश की वजह से पारा भी गिरा है और तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है… दिल्ली के सफदरजंग में 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई… यह रिकार्ड सुबह 8 बजे से पहले का है… अगस्त महीने में एक दिन का सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 2 अगस्त 1961 के नाम है, जब 184 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी…