पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश के कारण देहरादून में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं… भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज टूट गया… जिसके बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए… वहीं लगातार हो रही बारिश से मालदेवता-सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया… यह घटना खेरी गांव की है… यहां भारी बारिश की वजह से सड़क में कटाव हो गया और पूरा रास्ता पानी में बह गया… यहां दो गाड़ियों के भी बहने की सूचना है… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है… उधर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है… उत्तराखंड में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है… इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं… इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है…