काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका बेहद गुस्से में है… राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले के लिए जिम्मेदार ISIS को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है… अपने सैनिकों और आम अफगानियों की मौत पर भावुक हुए बाइडेन ने कहा कि ISIS को इसकी कीमत चुकानी होगी… हम इस जख्म को भूलेंगे नहीं… हम एक-एक आतंकी को खोजकर मौत के घाट उतारेंगे… ‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को एक के बाद एक तीन धमाके हुए… इस हमले में 13 अमेरिकी कमांडो सहित 64 लोगों की मौत हो गई… मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं… इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है… तो उधर जो बाइडेन ने काबुल हमले के बाद देश को संबोधित करते हुए ISIS से बदला लेने की कसम खाई… इस दौरान वह भावुक भी नजर आए… उन्होंने पहले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, फिर आतंकी संगठन के खिलाफ अभियान का ऐलान किया… बाइडेन ने ISIS के लिए कहा, ‘हम माफ नहीं करेंगे. हम इस जख्म को भूलेंगे नहीं. हम खोजेंगे, शिकार करेंगे और उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी’. राष्ट्रपति ने हमले को अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बुरा दिन करार देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा…