गुजरात: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम की सजगता से दिनांक 28 अगस्त 2021 को अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में मोबाइल चोर पकडा गया।
मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 अगस्त 2021 को श्री नवीन कुमार ट्रेन संख्या 09707 अरावली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के कोच S/7 में यात्रा कर रहें थे, यात्रा के दौरान वडोदरा एवं अहमदाबाद के बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होने ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल की टीम को बताया। उप निरीक्षक शैलेश कुमार दुबे एवं उनकी टीम ने अहमदाबाद एवं पालनपुर के बीच सभी कोचों की जांच की। इस दौरान ट्रेन के अंदर से एक संदिग्ध व्यक्ति सेफ अली पुत्र साबिर अली शेख को पकड़ा। जो कि बिना टिकट यात्रा कर रहा था। पालनपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पालनपुर के समक्ष उसकी व सामान की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी हुआ मोबाईल फोन मिला व उसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा जीआरपी द्वारा उक्त शिकायतकर्ता से लिखित शिकायत प्राप्त कर आरोपी को मोबाइल के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी थाने पालनपुर भेज दिया गया है।