अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही खुश दिख रहा है… प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के कई नेता अब तक कई बार यह कह चुके हैं कि कश्मीर को हड़पने में तालिबान उनकी मदद करेगा. . आतंकी संगठन अलकायदा ने भी दावा किया कि तालिबान की मदद से कश्मीर को आजाद करायेंगे… हालांकि तालिबान के शीर्ष नेता अनस हक्कानी ने इसका खंडन किया है… अब पाकिस्तान ने एक बार फिर तालिबान के साथ अपने संबंधों की बात कबूल की है… पाकिस्तान के आतंरिक मंत्री शेख राशिद ने हम न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान हमेशा से तालिबान का संरक्षक रहा है… उन्होंने कहा कि इमरान की सरकार ने वर्षों तक तालिबान के लिए बहुत कुछ किया है… इस्लामाबाद में तालिबानियों को पनाह भी दी गयी है… बता दें कि सीएनएन-न्यूज 18 ने भी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में तालिबान को सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभायेगा… राशीद ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार तालिबान के संपर्क में है और कई मुद्दों पर विचार विमर्श चल रहा है… एक तस्वीर में आईएसआई प्रमुख हामिद फैज को तालिबान के शीष नेताओं के साथ देखा गया है…