कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब केरल में ‘निपाह’ वायरस का कहर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर देश में अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है… इस बीच एक और वायरस ने अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं… केरल में हाल ही में निपाह वायरस का मामला सामने आया था, अब तमिलनाडु में भी एक केस सामने आया है… कोयंबटूर के जिलाधिकारी के मुताबिक, निपाह वायरस का एक केस उनके यहां पर मिला है… सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं… अब तेज़ बुखार के साथ जो भी सरकारी अस्पताल आ रहा है, उसकी सही तरीके से जांच की जाएगी… इस निपाह वायरस ने तब हर किसी को हैरान कर दिया जब रविवार को केरल में एक 12 साल के बच्चे की इसकी वजह से मौत हो गई… केरल के कोझिकोडे में 12 साल के बच्चे का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया… केरल के लिए ये चिंता का विषय इसलिए भी है, क्योंकि यहां कोरोना की ताजा लहर ने हालात बिगाड़ दिए हैं… देश में जितने भी केस आ रहे हैं, उसमें से 70 फीसदी करीब केरल से ही आ रहे हैं… और अकेले केरल में ही 2 लाख के करीब कोरोना के एक्टिव केस हैं…