-अनुपमा जलानी
समय जो कभी नहीं रुकता और हमेशा चलता रहता है। आजकल के समय में हमारी जीवन शैली के कार्यों को करने में काफी बदलाव आते जा रहा हैं क्योंकि मनुष्य समय के साथ-साथ नई-नई तकनीकों का र्निमाण करते जा रहे है ताकि हमारे जीवन शैली में किए जाने वाले सारे कार्य कम समय में और ज्यादा जल्दी हो जाए। वैसे आजकल के समय में अधिक लोग अपने कई सारे कार्य नई तकनीकों की सहायता से ही करते हैं। ठीक इसी प्रकार “मेडिसिन फ्रॉम द स्काई” भी एक भारतीय योजना है जिसमें हवा में उड़ने वाले ड्रोन से मेडिसिंस और कोविड-19 टीकों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा वो भी कम समय में। यह एक तरीके की भारतीय योजना है जो कि 11 सितंबर 2021 को “तेलंगाना के विकाराबाद” इलाके में प्रक्षेपण कि गई हैं। इस योजना की शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है और उन्होंने यह भी कहा है कि इससे लोगों को बहुत लाभ होगा। इसके साथ उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि इसमें चार प्रकार के बॉक्स लगाए गए है और इसमें हर एक बॉक्स का अपना अलग तापमान रखा गया है तथा इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। उन्होंने यह भी कहा कि 3 महीने के बाद इस योजना का विश्लेषण किया जाएगा और अगर यह योजना उपयोगी हुई तो इसे हर राज्य में लागू कर दिया जाएगा। यह भारतीयों के लिए कितनी गर्व की बात है कि अब भारत भी अन्य देशों की तरह नई तकनीकों का प्रयोग करके अपने देश को और विकसित बना रहा है।