बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी Space X का पहला आल-सिविलियन क्रू बुधवार रात अंतरिक्ष की ओर रवाना हो गया… कंपनी ने पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा… इस मिशन को इंसपिरेशन 4 नाम दिया गया है… खास बात ये है कि धरती की कक्षा में जाने वाला ये पहला नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स का क्रू है… अंतरिक्ष में जाने वाले चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल से अंतरिक्ष में रवाना हुए हैं… ये यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 160 किमी ऊंची उच्च कक्षा से दुनिया की परिक्रमा करते हुए अंतरिक्ष में तीन दिन गुजारेंगे… इसके बाद स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा और फ्लोरिडा के तट से नीचे गिर जाएगा… इस मिशन की कमान 38 साल के इसाकमैन के हाथों में है… इसाकमैन पेमेंट कंपनी के फाउंडर और CEO हैं… उन्होंने 16 साल की उम्र में इस कंपनी की शुरुआत की थी… यह स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की अंतरिक्ष पर्यटन की दुनिया में पहली एंट्री है… इससे पहले ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप ने भी प्राइवेट स्पेस टूरिज्म की शुरुआत करते हुए उड़ान भरी थी… इसाकमैन के अलावा इस ट्रिप में हेयली आर्केनो भी हैं… 29 साल की हेयली कैंसर सर्वाइवर हैं… वे सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल में फिजिशियन असिस्टेंट हैं…