प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के बाद लगातार उनकी मौत पर सवाल खड़ा हो रहा है… नरेंद्र गिरि ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या की है और उन्होंने मृत्यु से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनंद गिरी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं… यह पूरा मामला पिछले दो दिनों से सुर्खियों में है… आनंद गिरि को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है… इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके आनंद गिरि को आधुनिक हिंदुत्व प्रतीक बता डाला है… दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके मठों में होने वाली धांधली को भगवा हिंदू धर्म की पहचान बता डाला है… दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके लिखा, आनंद गिरि आधुनिक हिंदुत्व के प्रतीक हैं… मठों पर क़ब्ज़ा,मंदिरों पर चढोत्तरी का दुरुपयोग, मंदिरों की भूमि ख़रीद फ़रोख़्त में धांधली… भगवा हिंदू धर्म की पहचान है… उसे अपमानित ना करें…