पाक में आतंकी समूह एक्टिव: PM मोदी संग मुलाकात में कमला हैरिस ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की शुरुआत हो चुकी है और गुरुवार को पीएम मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात हुई… दोनों नेताओं ने इस दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों पर चर्चा की, वहीं दुनिया के अलग-अलग मुद्दों पर भी बात हुई… इनमें अफगानिस्तान का मसला भी शामिल रहा, जबकि कमला हैरिस ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को लताड़ा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमला हैरिस के बीच हुई ये पहली मुलाकात थी, इससे पहले दोनों नेता फोन पर बातचीत कर चुके थे… बैठक में भारत में कोरोना के हालात, वैक्सीनेशन और हेल्थ से जुड़े सामान की सप्लाई को लेकर चर्चा हुई… कमला हैरिस ने इस दौरान भारत की वैक्सीन सप्लाई को फिर से शुरू करने के लिए तारीफ की… इसके अलावा क्लाइमेट चेंज को लेकर भी पीएम मोदी ने भारत द्वारा उठाए जा रहे अहम कदमों के बारे में बताया, जिसमें नेशनल हाइड्रोजन मिशन भी शामिल है… दोनों नेताओं ने हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में भविष्य के सहयोग को लेकर भी बातचीत की…