Japan के अगले PM होंगे Fumio Kishida, Taro Kono को मिली हार

जापान के डिप्लोमैट रहे फुमियो किशिदा देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं… किशिदा ने सत्ताधारी पार्टी के नेता का चुनाव जीत लिया है… न्यूज एजेंसी एपी की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि चुनाव जीतते ही किशिदा देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए रेडी हैं… किशिदा जापान के पूर्व विदेश मंत्री रहे हैं और उन्हों ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के मुखिया प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की जगह ली है… एक साल पहले सुगा को उस समय पीएम बनाया गया था जब तत्कालीन प्राइम मिनिस्टर शिंजो आबे ने बीमारी की वजह से अपना पद छोड़ने का फैसला किया था… लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को किशिदा के तौर पर एक नया नेता मिला है… अब यह बात तय हो गई है कि सोमवार को जब संसद पीएम के नाम का फैसला करेगी तो किशिदा के नाम पर मोहर लगेगी… संसद में किशिदा की पार्टी का नियंत्रण है और सरकार में वो गठबंधन दल के तौर पर शामिल हैं… किशिदा ने तारो कोनो को मात दी है जो कि देश के वैक्सीनेशन मिनिस्टर हैं… तारो कोनो के अलावा रेस में दो महिला उम्मीदवार भी शामिल थीं जिनका नाम साने ताकिचि और सीइको नोडा था… मगर पहले राउंड के बाद दोनों ही बाहर हो गई थीं… पार्टी नेतृत्व का चुनाव जीतने के बाद अब अगले माहिने वो देश के प्रधानमंत्री के तौर पर जिम्मेादारी संभालेंगे…