नौएडा की सेक्टर 58 पुलिस द्वारा आज सूबह चैकिंग के दौरान मोटरसाइकल से स्नैच करने वाले दो बदमाशों रोहित जाटव और उसके साथी को मुठभेड़ में घायल अवस्था में रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड से सेक्टर 56 से गिरफ्तार कर लिया है… पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया… जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और कॉम्बिंग के दौरान दूसरे बदमाश सिद्धार्थ शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है… इनके कब्जे से चार लूटे गए मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई… इनपर दर्जनों मुकदमें होने की जानकारी मिली है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है…