भारत-चीन सैन्य वार्ता फिर बेनतीजा, LAC के पास बाकी इलाकों से पीछे हटने को तैयार नहीं अड़ियल चीन

लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है… इसको सुलझाने के लिए रविवार को कोर कमांडर-स्तर की 13वीं मीटिंग हुई लेकिन इसमें भी कोई हल नहीं निकला… बता दें कि रविवार को मॉल्डो में करीब 8.30 घंटे मीटिंग चली… इसमें ईस्टर्न लद्दाख सेक्टर में जारी गतिरोध को खत्म करने पर बात हुई थी… भारत की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि चुशूल-मॉल्डो में रविवार को मीटिंग हुई थी… इसमें भारत की तरफ से ईस्टर्न लद्दाख में पूर्ण डी-एस्केलेशन की बात की गई, जिसपर चीन राजी नहीं हुआ… जिसका मतलब है कि गतिरोध अभी खत्म नहीं होगा… रविवार को हुई वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने की जो लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर हैं… मीटिंग में भारत ने कहा कि जिस तरह धीरे-धीरे पेंगोंग झील, गलवान और गोगरा में डी-एस्केलेशन हो रहा है और वहां बफर जोन बनाए गए हैं उससे गतिरोध खत्म करने के अंतिम संकल्प की तरफ नहीं बढ़ा जा सकता…